ऋषभ पंत के हाथों में आई दिल्ली कैपिटल्स की बागड़ोर, श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 5:40:03

ऋषभ पंत के हाथों में आई दिल्ली कैपिटल्स की बागड़ोर, श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट

आने वाले दिनों में 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें संस्करण का आगाज होने वाला हैं और सभी टीम इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से खबर आई हैं कि इस बार टीम के कप्तान की बागड़ोर श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि ऋषभ पंत के हाथों में होगी। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वे इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को विश्वास है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में टीम की अगुवाई करने पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल में और निखार आएगा। पोंटिंग ने ट्वीट किया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत इसका कैसे फायदा उठाता है यह देखने के लिए उत्सुक हूं। अपने हाल के प्रदर्शन के कारण वह इसका हकदार था और वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी।’

वही भारतीय टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने पर ऋषभ पंत को बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वो एक जबरदस्त लीडर साबित होंगे और कप्तानी मिलने पर गर्व महसूस कर रहे होंगे।'

ये भी पढ़े :

# 1 अप्रैल से राजस्थान में होंगे ये तीन बड़े बदलाव, पड़ेगा लाखों लोगों की जिंदगी पर असर

# मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कल से, मिलेगा पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा

# UP Corona News: वाराणसी में दो दिनों में मरीजों की संख्या पहुंची 104, दो बच्चे भी मिले संक्रमित; राज्य में 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com